पिथौरागढ़ में जंगली सुअरों का आतंक, शिक्षक को उतारा मौत के घाट; दहशत में ग्रामीण

पिथौरागढ़ में उड़ियारी के जंगलों में रविवार देर शाम मवेशी चराने गए चौकोड़ी के रघुवीर सिंह पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। उपचार के दौरान रघुवीर ने दम तोड़ दिया।

Share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। कई गांवों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। Terror Of Wild Boars In Pithoragarh जंगली सुअरों के झुंड खेतों में घुसकर काश्तकारों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। सूअर न केवल फसलों और सब्जियों को तहस-नहस कर रहे हैं बल्कि अब ग्रामीणों पर हमला भी कर रहे हैं। उड़ियारी के जंगलों में रविवार देर शाम मवेशी चराने गए चौकोड़ी के रघुवीर सिंह पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। हमले में रघुवीर सिंह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को परिजन सीएचसी बेरीनाग लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान रघुवीर ने दम तोड़ दिया। मृतक रघुवीर वर्तमान में चौकोड़ी के एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक था। रघुवीर का एक 8 वर्षीय लड़का है। घटना के बाद मृतक की पत्नी बेसुध है। इनके अलावा घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअरों को मारने की अनुमति देने की मांग की है।