बीती देर रात ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसी ही टीम एक्सिस बैंक के पास पहुंची तो टीम को बैंक से कुछ आहट सुनाई दी। Udham Singh Nagar Police Encounter जिसके बाद टीम ने रुक कर देखा तो बैंक की खिड़की टूटी हुई थी, एटीएम क्षतिग्रस्त था। शक होने पर टीम बैंक के अंदर गई और एक युवक को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भूप सिंह निवासी बिलासपुर बताया। आरोपी ने बताया कि उसका एक साथी मोदी मैदान में खड़ा है। पुलिस टीम उसे लेकर मोदी मैदान पहुंची तभी बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर घने कोहरे का फायदा उठाकर झाड़ियों के अंदर भाग गया। इसके बाद उसने झाड़ियों से पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम भूप सिंह निवासी बिलासपुर बताया। उसने मोदी मैदान में इंतजार कर रहे साथी का नाम नाजिम बताया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त भूप सिंह बिलासपुर का रहने वाला है। इसका पूर्व में बिलासपुर में आपराधिक इतिहास होना संज्ञान में आया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, खोखे और एक बैग बरामद किया। आरोपी ने बताया कि उसका साथ नाजिम निवासी बिलासपुर जो उसका इंतजार कर रहा था, मौका देख फरार हो गया है। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।