टिहरी में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, हालत नाजुक; हॉयर सेंटर रेफर

टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। 

Share

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। जिसमें गुलदार अब तक कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। Terror of leopard in Tehri इस बीच टिहरी जिले से एक बार फिर गुलदार के हमले की खबर आ रही है। टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता गांव में दिनदहाड़े जंगल गई महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंजू देवी (32) पत्नी रविंद्र सोमवार को घास लेने के लिए स्थानीय महिलाओं के साथ जंगल गई थी। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया। अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर चला गया। आनन-फानन में महिला के परिजन महिला को इलाज के लिए सीएचएसी ले गए। चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बता दें महिला के सिर, चेहरे और शरीर में कई जगह गुलदार ने नाख़ून मारे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।