उत्तराखंड में मौसम के बदले पैटर्न के कारण तापमान पर असर पड़ रहा है। जिसकी वजह से मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी के तेवर भी तल्ख हो गए हैं। Uttarakhand Weather Today 31 March कुछ दिनों पहले राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी, जिससे वहां के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ते तापमान का असर देखने को मिल रहा है, ऐसे में लोगों की चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। दिन और रात के तापमान में अंतर दोगुने से अधिक हो गया है। जिससे सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज (सोमवार) के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 31 मार्च को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। किसी भी हिस्से में बूंदाबांदी देखने को नहीं मिलेगी। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ते तापमान का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की चिंता सता रही है। रविवार को भी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह से मौसम शुष्क बना रहा। चटक धूप खिलने के कारण तपिश बढ़ गई और छुट्टी के दिन घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्मी से परेशान नजर आए। शाम के समय हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड बरकरार है। दोपहर के समय पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।