उत्तराखंड के देहरादून में 1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ने से रोडवेज बसों में सफर कर गढ़वाल के कई जिलों में जाने वाले बस यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा। Congress’s dharna at Lachhiwala toll plaza वहीं लच्छीवाला टोल प्लाजा के करीब 20 किमी के दायरे में रह रहे लोगों के प्राइवेट वाहनों के लिए भी मासिक पास में भी हर साल की तरह 10 रुपये बढ़ाकर इसे 350 रुपये किया जाएगा। स्थानीय लोग लंबे समय से इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं। लच्छीवाला टोल प्लाजा के विरोध में रविवार को विभिन्न संगठनों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। व सरकार से इस टोल प्लाजा को तत्काल हटाने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान कई टोल की लाइन बैरियर मुक्त रही। आंदोलन कर रहे लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
हाल में लच्छीवाला टोल प्लाजा में डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद टोल प्लाजा को हटाने की मांग की जा रही है। कांग्रेस के साथ ही कई स्थानीय लोग भी हटाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा में कई हादसे हो चुके हैं। जिस कारण कई मासूम लोगों की जान जा चुकी है। वहीं रविवार को कॉंग्रेस और उत्तराखंड रीजनल पार्टी ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। हरीश रावत ने कहा कि गढ़वाल जाने वाले लोग इस हाईवे का मात्र कुछ किलोमीटर का इस्तेमाल करते है परंतु उनसे पूरा टोल लिया जा रहा है। उन्होंने आंदोलन कर रहे युवाओं से इस आंदोलन को वृहद स्तर तक चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आम जनता को इस आंदोलन से जोड़ते हुए हस्ताक्षर अभियान, मशाल जुलूस निकालने के साथ ही डीएम से लेकर सीएम के आवास तक प्रदर्शन करें।