उत्तराखंड में रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी; CM ने दिखाई हरि झंडी

चंपावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस रेल सेवा का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क एंव परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिरकत की।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने (वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से) टनकपुर – दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Tanakpur Daurai Express Train टनकपुर से यह एक्सप्रेस सेवा सप्ताह में चार दिनों तक नियमित रूप से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान तक यात्रा सेवाएं देगी। उन्होंने बताया कि ये एक्सप्रेस रेल सेवा 15092 सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार शुक्रवार और रविवार को टनकपुर से 6 :20 बजे रवाना होकर बरेली से दिल्ली होते हुए अजमेर के दौराई पहुंचेगी। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर दौराई एक्सप्रेस रेल सेवा को मां पूर्णागिरी के आशीर्वाद से एक स्वर्णिम अध्याय से जुड़ने वाली बताया। इस एक्सप्रेस सेवा से सीमांत क्षेत्र के लोगों को टनकपुर से पीलीभीत, बरेली,चंदौसी मुरादाबाद,दिल्ली, माधोपुर, गुडगांव, अजमेर, दौराई से जुड़ने का मौका मिलेगा।

इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु 16 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाए गए हैं, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच, 05 शयनयान श्रेणी कोच, 03 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी कोच, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच तथा 01 एल.एस.आर.डी. कोच शामिल हैं। टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के संचालन से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। इस पहल से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा, क्योंकि स्थानीय उत्पादों को अधिक बाज़ार मिलेगा और वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई गति मिलेगी। साथ ही, ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत क्षेत्रीय हस्तशिल्प और विशेष उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।