उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ गुलदार बच्ची पर हमला करने वाला गुलदार, एम्स में चल रहा मासूम का इलाज

Spread the love

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव वन्य जीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं। leopard trapped in a cage इस बीच इस बीच शुक्रवार रात पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में सात साल की मासूम को शौचालय से बाहर निकलते ही पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने सिया पर हमला कर दिया। गुलदार उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। शोर सुनकर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बच्ची की खोजबीन की। करीब नौ बजे बच्ची घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बेसुध हालत में मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पिंजरा लगाया, जिसमे गुलदार कैद हो गया। जिसे वन विभाग पिंजरा समेत रेेंज कार्यालय पौड़ी ले गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा। गुलदार के हमले में घायल बच्ची को गंभीर हालत में बेस अस्पताल से एम्स भेजा गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।