उत्तराखंड में भारी गुजर सकते हैं अगले 48 घंटे, 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट; सर्तक रहने की सलाह

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Share

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। Uttarakhand Heavy Rain Alert मौसम विभाग की मानें तो न केवल पर्वतीय जनपदों बल्कि मैदानी जनपदों में भी तेज बारिश हो सकती है। हालांकि पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बार मौसम विभाग रेड अलर्ट के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है। राज्य में इस बार न केवल पर्वतीय जनपदों बल्कि मैदानी जनपदों बल्कि मैदानी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली के चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के मद्देनजर एक अगस्त को टिहरी, पौड़ी और देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कक्षा एक से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बाद धर्मनगरी हरिद्वार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप के बरसाती नदी के रास्ते पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक भी तेज बहाव में गंगा में बह गया। उधर कुमाऊं के नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ चुके हैं।