Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सूरज के तेवर गर्म, अगले तीन दिन और बढ़ेगा पारा

Spread the love

सूरज के तेवर नरम होने की बजाए और अधिक गर्म होते जा रहे हैं। भीषण गर्मी के प्रकोप से जनमानस त्रस्त हो गया है। Uttarakhand Weather Report Today लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण गर्म हवाएं चल रही है। आने वाले दिनों में भी राहत के आसार कम है। लोगों को अभी गर्मी से और जूझना होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक दून में गर्म हवाएं चलेंगी। इस वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी। देहरादून में मौसम साफ रहेगा। झोंकेदार हवाओं के साथ दून का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। जून महीने में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया हुआ है। जून में ही कई बार तापमान 40 डिग्री के पार रहा।