नैनीताल के प्रसिद्ध कैंची धाम का 15 जून को 60वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाएगा। Kainchi Dham Sthapna Diwas कैंची में बाबा नीब करौरी आश्रम की स्थापना के बाद से ही वहां हर साल 15 जून को स्थापना दिवस कार्यक्रम होता है। मान्यता है कि बाबा नीब करौरी को हनुमान की उपासना से अनेक चामत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं। लोग उन्हें हनुमान का अवतार भी मानते हैं। कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल शहर के पास स्थित है। नैनीताल से 17 किमी दूर कैंची धाम नाम हैं। इस साल मंदिर ट्रस्ट ने दो लाख से अधिक लोगों को मालपुआ उपलब्ध कराने के लिए 42 क्विंटल कागज की थैली दिल्ली से मंगाई है। प्रसाद के साथ मिलने वाली सब्जी कागज से बनाए गए गिलास में उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से बनाए गए चार लाख गिलास मंदिर में पहुंच गए है।
15 जून के लिए डायवर्ट प्लान
- अल्मोड़ा से हल्द्वानी को आने वाला समस्त ट्रैफिक क्वारब से शीतला रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी जायेगा।
- हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ को जाने वाला ट्रैफिक खुटानी से रामगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से आने वाला ट्रैफिक क़्वारब होते हुए बाया रामगढ़ से खुटानी को आयेगा।
- भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक बैंड न1 से रूसी 2 व रुसी-1 होते हुए कालाढूंगी को जायेगा।
- रामनगर कालाढूंगी से कैंचीधाम को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-1 व रूसी-2 से बैण्ड न0-1 होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जायेगा।
- भवाली से नैनीताल को आने वाला ट्रैफिक बैंड न-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।
- नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक रुसी -1 होते हुए वाया कालाढूंगी होते हुए जायेगा।
- कालाढूंगी से नैनीताल को आने वाला सारा ट्रैफिक रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।