फिर चर्चा में आए कुमाऊं कमिश्नर, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना; ऐसे जीता सबका दिल

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल के भूमिधार स्थित सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।

Share

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के काम करने का तरीका अन्य अधिकारियों से हमेशा अलग रहा है। Deepak Rawat in government school वह क्षेत्र में अव्यवस्थाएं व अनियमितताएं देखने के लिए बिना सूचना के कभी भी कहीं भी निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल के भूमिधार स्थित सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया। साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बच्चों से बातचीत भी की।

भोजन करते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने छात्रा-छात्राओं से वार्ता कर स्कूल की समस्याओं व मध्याह्न भोजन की जानकारी ली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उनसे जमकर बातें की। उन्होंने मध्याह्न भोजन की तारीफ करते हुए भोजन माता से बच्चों को ऐसा ही भोजन खिलाने की अपील की। उन्होंने एक कक्षा में पहुंचकर अध्यापकों के सामने ही बच्चों से सिलेबस से संबंधित कई सवाल पूछे. साथ ही अध्यापकों को बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने के भी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने स्कूल के अध्यापकों व अन्य स्टाफ से भी स्कूल की समस्या के विषय में भी जाना।