Dehradun में बेरोजगार युवाओं की आवाज़ JNU स्टाइल ‘आज़ादी’ की मांग | UKSSSC | Uttarakhand News

Spread the love

राजधानी देहरादून मेँ चल रहे बेरोजगार युवाओ के आंदोलन मेँ अब JNU मेँ लगने वाले नारों की तर्ज पर आजादी मांगने की भी बात हो रही है. जिसका विडिओ भी सामने आया है. Youth protest in Dehradun वहीँ उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि युवाओ ने पेपर लीक, नकल माफिया से आजादी मांगने की बात कही गई थी. जिसको बीजेपी ने दूसरा ही रंग देने का काम किया है. वहीँ कांग्रेस ने भी बेरोजगार संघ का समर्थन किया है. दूसरी तरफ बीजेपी ने सभी आरोपों का खंडन किया है. साथ ही कहा कि सरकार लगातार निष्पक्षता के साथ जाँच कर रही है. लेकिन ज़ो भी देवभूमि का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी.