Rishikesh में River Rafting का इंतजार खत्म| Viral Video | Uttarakhand News

Spread the love

राफ्टिंग प्रेमियों का इंतजार आखिरकार खत्म गंगा में 27 सितंबर से रिवर राफ्टिंग का रोमांच फिर लौटने वाला है। Ganga River Rafting मानसून के दौरान जुलाई में सुरक्षा को देखते हुए राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब गंगा का जलस्तर सामान्य होने के बाद प्रशासन ने अनुमति दे दी है। टेक्निकल और जीएनआर कमेटी की टीम ने गंगा में बड़ा ट्रायल किया, जिसमें 10 कयाक और 35 राफ्ट को नदी में उतारा गया और सभी सुरक्षा मानकों को परखा गया। सफल ट्रायल के बाद अब 27 सितंबर से पर्यटक राफ्टिंग का रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। राफ्टिंग सीजन के दोबारा शुरू होने से न केवल पर्यटकों में उत्साह है, बल्कि होटल व्यवसाय, गाइड, और स्थानीय व्यापारियों में भी रौनक लौटने की उम्मीद है। ऋषिकेश की सड़कों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी और एक बार फिर यह शहर एडवेंचर टूरिज्म का हॉटस्पॉट बनने को तैयार है।

 

बाइट – जशपाल चौहान, सचिव गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति