श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम में देर रात मौसम ने ली करवट| Uttarakhand News | Char Dham

Share

केदार यात्रा निरंतर चल रही है। बीते दो तीन सप्ताह से धामों में धूप खिली रही मौसम सामान्य रहा। आज शाम काे केदारनाथ धाम से मिले सामाचार के अनुसार सायंकाल पांच बजे बारिश हुई उसके बाद बारिश थम गयी, लेकिन मौसम सर्द हो गया। Chardham yatra weather बदरीनाथ धाम से बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज सोमवार शाम काे छह बजे बदरीनाथ धाम में आसमान में बादल छा गये और साढ़े छह बजे बूंदाबांदी के बाद से मध्यम बारिश शुरू हुई,। इससे मौसम सर्द हो गया। धामों में अभी बर्फवारी शुरू नही हुई है। इस समय बड़ी संख्या में तीर्थयात्री धाम में मौजूद है।