कनखल इलाके में गणेश विसर्जन के समय एक दुखद घटना घटी। मंगलवार देर रात, जब लोग गणपति की मूर्ति को विसर्जित कर रहे थे, तभी एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। man drowned in Ganga during Ganesh immersion इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना कनखल के राजघाट की है। जानकारी के मुताबिक, संदेश नगर के रहने वाले 38 वर्षीय निखिल गुप्ता भी गणेश विसर्जन के लिए वहां मौजूद थे। जब वे मूर्ति को विसर्जित कर रहे थे, तो अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गंगा नदी में जा गिरे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नदी का बहाव बहुत तेज था और अंधेरा भी काफी हो चुका था। इसलिए, कुछ ही पलों में निखिल नजरों से ओझल हो गए।