देहरादून के ‘मियांवाला’ का नाम बदलने पर होगा पुनर्विचार, आक्रोशित जनता को फैसले का इंतजार

मियांवाला को रामजीवाला करने की घोषणा पर विवाद के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात की थी। सीएम ने आश्वासन दिया था कि वे मियांवाला के नाम परिवर्तन के फैसले पर विचार करेंगे।

Share

राजधानी देहरादून के मियांवाला इलाके के लोग परेशान हैं। ये इलाका ज्यादातर राजपूत समुदाय के लोगों का है। सीएम पुष्कर सिंह धामी इस इलाके का नाम बदलकर रामजीवाला करना चाहते हैं। लेकिन, यहां के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। Miyanwala Renamed मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सोमवार को शासन ने हल्द्वानी के दो सड़कों के नाम परिवर्तित कर दिए हैं। अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि हल्द्वानी के मेयर के प्रस्ताव पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की अनापत्ति मिलने के बाद नाम परिवर्तन कर दिया गया है। शहरी विकास निदेशालय और जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए गए हैं कि वह नवाबी रोड को अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई रोड को गुरु गोलवलकर मार्ग के हिसाब से कार्यवाही कर शासन को बताएं।

नाम बदले जाने वाले क्षेत्रों में देहरादून का मियांवाला क्षेत्र भी शामिल था। हालांकि इसकी घोषणा होने के बाद स्थानीय स्तर पर काफी विरोध देखने को मिला और विपक्ष भी नाम बदलने के खिलाफ जमकर विरोध करता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने भी रखी गई और मुख्यमंत्री ने इस मामले पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया है। सीएम ने आश्वासन दिया था कि वे मियांवाला के नाम परिवर्तन के फैसले पर विचार करेंगे। फिलहाल शासन ने मियांवाला की फाइल सीएम के पास पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री धामी को इस पर अंतिम फैसला लेना है। बताया जा रहा है कि फिलहाल सबसे ज्यादा विवाद मियांवाला पर ही है।