बागेश्वर में कई दिनों से किशोरियों को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें 4 युवक दो किशोरियों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में युवक गाली-गलौज कर रहे हैं और किशोरियों को मुर्गा बनने के लिए कहा जा रहा है। Bageshwar Viral Video वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कपकोट पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। वीडियो में किशोरियों को मुर्गा भी बनाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने में लक्की कठायत, योगेश गढि़या, तनुज गढि़या और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों ने युवकों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
वीडियो में किशोरियां डरी-सहमी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद लोग भी वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। परिजनों की तहरीर के बाद कपकोट पुलिस ने मामले की जानकारी एसपी चंद्रशेखर घोडके को दी। एसपी के निर्देशन में कपकोट और कोतवाली बागेश्वर से आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। जिसमें से एक आरोपी तनुज गढ़िया को कपकोट और दूसरे आरोपी योगेश गढ़िया को बागेश्वर मंडलसेरा बाईपास से गिरफ्तार किया गया। वही, एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया किशोरियों से मारपीट के वायरल वीडियो और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में शामिल दो युवक पकड़ लिया गया है। बाकी दो की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।