उत्तराखंड में फिलहाल गर्मी से मिलेगी राहत, अगले तीन दिन सभी जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

Spread the love

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। कहीं-कहीं अंधड़ के साथ बौछारें और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी दर्ज की जा रही है। Uttarakhand Weather Today 18 April मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते गढ़वाल रीजन में बारिश और थंडरस्टॉर्म की एक्टिविटी देखी जा सकती है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है। बुधवार देर रात अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी देहरादून में अचानक तेज हवा चलने लगी। कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले दो दिन से हो रही बारिश में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले सूखे पड़े थे। इन तीन दिनों में इन जिलों के लोग भी बारिश का आनंद लेंगे।

18 अप्रैल को देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अगले दिन 19 अप्रैल देहरादून समेत हल्द्वानी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 20 अप्रैल को भी प्रदेश भर में मौसम बदला रहेगा। इसके अलावा इन 18 से 19 अप्रैल के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज दौर की बारिश व ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, बारिश, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी और पहाड़ों पर ठंड का अहसास होगा।