Kanwar Yatra 2022: शिवजी को प्रिय सावन का महीना इस साल 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बार सावन 12 अगस्त तक चलेगा। सावन के पवित्र महीने में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे। सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा। वहीं सावन का अंतिम सोमवार 15 अगस्त को है। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त कंधे पर कांवड़ उठाकर हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों से गंगा जल भर कर ले जाते हैं और उससे अपने गांवों के मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। 2022 में लगभग 4 करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है।
कांवड़ मेले के दौरान मीट, मांस, अंडे, मछली की दुकानें मेला क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। कांवड़ पटरी पर लगी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा। यह निर्देश बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने एसपीओ के साथ बैठक कर दिए। बैठक में स्थानीय पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों एवं व्यापारी शामिल हुए। चौकी प्रभारी ने कांवड़ मेले को सफल बनाने को सभी से सुझाव मांगे। चौकी प्रभारी ने कहा कि दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाना जरूरी होगा। दुकानदार से कांवड़ियों की सामान खरीदते समय कोई विवाद की स्थिति उत्पन न हो। निर्देश दिए कि जिन व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है उसे तत्काल हटा लिया जाए।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित थी। इस बार काफी अधिक संख्या में शिवभक्तों के आने की संभावना है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड मे है। साथ ही शिवभक्तों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जायेगी कि कांवड़ यात्रा को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यात्रा में लाठी डंडे, नुकीले भाले व अन्य हथियार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र सीसीटीवी से कवर है, जिसमें सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली भी लगे हैं। कांवड़ यात्रा में जनता का सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु कांवड़ समितियों एवं स्पेशल पुलिस अधिकारियों का गठन किया जा रहा है।