उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव में बीजेपी किसको देगी टिकट, क्या फिर से चौंकाएगी पार्टी; 5 सीटों के लिए होनी है फाइट!

उत्तराखंड में पांच लोकसभा की सीटें हैं। इसमें सबसे ज्यादा दावेदारी टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी के लिए सामने आई है।

Share

उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं। बीजेपी लगातार दो बार से पांचों सीटें जीतते हुए आ रही है। इस बार बीजेपी हैट्रिक लगाने की तैयारी में है। BJP Lok Sabha Candidates in Uttarakhand इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी माथापच्ची जारी है। दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के लिए भेजे गए दावेदारों के नाम के पैनल पर चर्चा के बाद दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई हैं। संभावित दावेदारों के साथ ही पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की नजरें दिल्ली पर टिक गई हैं। ऐसे में एक से दो दिन में ये लिस्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड में पांच लोकसभा की सीटें हैं। इसमें सबसे ज्यादा दावेदारी टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी के लिए सामने आई है। टिहरी में वर्तमान सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के टिकट को लेकर सबसे ज्यादा मीडिया में चर्चा हो रही है। उम्र और अन्य कारणों की वजह से टिहरी से नए चेहरे के सामने आने की बात सामने आ रही है।

इसके बाद पौड़ी गढ़वाल सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से पूर्व सीएमतीरथ सिंह रावत सांसद हैं। लेकिन पौड़ी गढ़वाल से भी नए चेहरे को उतारने की चर्चा हो रही है। पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। इसके बादपूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह, सतपाल महाराज, स्पीकर ऋतु खंडूरी की भी दावेदारी मानी जा रही है। हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक सांसद है। इनके साथ विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता भी दावेदार हैं। नैनीताल सीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद के साथ ही विधायक अरविंद पांडेय समेत कई अन्य दावेदार बताए जा रहे हैं। अल्मोड़ा सीट पर वर्तमान सांसद अजय टम्टा को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से मजबूत मुकाबला होने की चर्चा है। हालांकि जिस तरह भाजपा ने बीते दिनों विधानसभा चुनाव और राज्य सभा चुनाव में चौंकाया, ऐसे में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों में भी चौंकाने की भी चर्चा हो रही है।