CM धामी ने किया 5वें स्टेट ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, हैलीपेड से स्टेडियम तक किया रोड शो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 5वेंओलंपिक खेलों की शुरुआत की। इस दौरान सीएम का एक भव्य रोड शो निकला, जिसमें फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार रुद्रपुर पहुंचे। यहां सीएम धामी ने 5वें ओलंपिक राज्य खेलों के दूसरे दिन का शुभारंभ किया। State level sports in Rudrapur इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी दो बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन रुद्रपुर पहुंचे। जहां से वह खुली जीप पर सवार होकर खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए मनोज सरकार स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा भी की गई। स्टेडियम में पहुंचकर उन्होंने सभी जनपदों से आए खिलाड़ियों की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एवं ओलंपिक ध्वज फहराकर विभिन्न जनपदों से आये खेल दलों के मार्चपास्ट की सलामी ली और शुभांकर व मेडल का अनावरण कर खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों, जिला प्रशासन, राज्य ओलंपिक संघ को बधाई देते हुए कहा कि, ‘खेलों का यह आयोजन उत्तराखंड के खिलाड़ियों को ना सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए प्रेरित भी करेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाना एवं उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों सहित सभी मेहनती और समर्पित खिलाड़ियों को एक स्तरीय मंच प्रदान करना है। जिसके द्वारा वे अपने खेल को एक नई दिशा प्रदान कर सकें।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘नई खेल नीति’ लागू की है। इस नीति के तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की गई है।’