टिहरी जिले में दर्दनाक हादसा! मरोड़ बैंड के पास खाई में गिरी कार…दो की मौत

उत्तराखंड में हादसा का सिलसिला जारी है। अब खबर टिहरी जिले से सामने आई है, जहां हरिद्वार निवासी दो लोग यमनोत्री धाम दर्शन को गए थे। जिसके बाद दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मरोड़ बैंड पर हादसे में मौत हो गई।

Share

Tehri News: उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। Accident in Tehri district टिहरी में नैनबाग तहसील के अंतर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मरोड़ बैंड के पास एक कार खाई में यमुना नदी के किनारे गिरी मिली। कार की तलाश दो दिनों से की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस कार में 2 लोग सवार थे। कार सवार इन दोनों ही लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों और एसडीआरफ, पुलिस, तहसील की टीम ने कार दुर्घटना में मृतक विजय वालिया (53) पुत्र रामचंद्र वालिया निवासी सेवला कालां थाना पेटलनगर देहरादून और पवन कुमार (66) पुत्र रतन सिंह निवासी इंद्रलोक कॉलोनी जगजीतपुर हरिद्वार के शव बाहर निकाले। मौके पर मौजूद मृतक पवन कपिल के बेटे अविनाश ने बताया शुक्रवार 22 सितंबर सुबह दोनों यमुनोत्री धाम की यात्रा पर गये थे। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार रात को ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, क्योंकि रात 10 बजे के बाद से दोनों फोन रिसीव नहीं कर रहे थे।