चारधाम यात्रा का जबरदस्त क्रेज, रजिस्ट्रेशन आंकड़ा 16 लाख पार..टूट सकता है पिछला सारा रिकॉर्ड

Spread the love

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से विधिवत शुरू होने वाली है। इस साल की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस बार भी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है। जिसकी तस्दीक रजिस्ट्रेशन के आंकड़े कर रहे हैं। Uttarakhand Chardham Yatra 2025 रजिस्ट्रेशन के जरिए राज्य सरकार श्रद्धालुओं का आंकड़ा तो अपने पास रखती ही है, साथ ही किस राज्य से कितने लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, इसकी भी जानकारी रखती है। इस बार पर्यटन विभाग की ओर से 60 प्रतिशत पंजीकरण की आधार आधारित ऑनलाइन की जा रही है। जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया। पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। अब तक 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं।

महाराज ने कहा, चारधाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। चारों धामों की यात्रा करने के लिए यात्रियों में काफी उत्साह है। उन्होंने केदारनाथ हेली टिकटों की कालाबाजारी और यात्रा मार्गों पर मनमाने पार्किंग शुल्क वसूलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रा की तैयारियों के लिए गढ़वाल आयुक्त को 25 लाख, हरिद्वार, टिहरी व देहरादून जिला प्रशासन को एक-एक करोड़, पौड़ी को 50 लाख, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिला प्रशासन को तीन-तीन करोड़ की राशि जारी की गई है। यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और जानकी चट्टी बैरियर से यमनोत्री मार्ग तक स्टील फ्रेम शौचालयों की सफाई व रखरखाव के लिए सुलभ इंटरनेशल को 782 लाख का भुगतान किया गया। यात्रा मार्गों पर 147 स्थाई शौचालयों में 1584 सीटों की व्यवस्था की गई है।