उत्तराखंड में पेपर लीक के मामले को लेकर जहां एक तरफ युवाओं का आक्रोश लगातार बना हुआ है तो दूसरी तरफ सरकार ने भी मामले में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। Uttarakhand Paper Leak Case असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन और सेक्टर मजिस्ट्रेट सस्पेंड होने के बाद अब हरिद्वार ने दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। आरोप है कि सुमन ने खालिद के द्वारा भेजे गए 12 सवालों के जवाब भेजे थे। हालांकि सुमन का कहना है कि उसे शक हुआ तो उसने बॉबी पंवार से संपर्क किया था ताकि पुलिस को जानकारी दे सके। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने परीक्षा केंद्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिस कर्मियों में SI रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल हैं। एसएसपी डोबाल ने बताया कि ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता न बरतने पर इन दोनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।