पिथौरागढ़ के सेराघाट चौकी के पास स्थित सेराबडौली में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तीन साल के बच्चे की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई। Siddharth Dasila Of Seraghat इस हादसे से परिजन गहरे सदमे में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सेराघाट के पास सेरा बडोली निवासी पूरन डसीला का 3 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ डसीला सुबह लगभग 11 बजे अपने दादा अमर सिंह के साथ घर के पास में ही खेल रहा था। तभी खेलते-खेलते सिद्धार्थ घर से 50 मीटर दूरी पर बह रही सरयू नदी में चला गया। बहुत देरी तक बच्चा घर में नहीं आने पर बच्चे की मां लीला देवी ने पति और आसपास के लोगों को सूचना दी।
खोजबीन शुरू की तो नदी के पास उसके जूते मिले, जिसकी सूचना परिजनों ने सेराघाट चौकी और बेडीनाग पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 300 मीटर नीचे नदी से बच्चे को बरामद किया। बच्चे को लेकर परिजन और पुलिसकर्मी सीएचसी गंणाई गंगोली लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी बेरीनाग लेकर आए। वहीं बच्चे की मौत के बाद माता-पिता बेसुध हो गए। बच्चे के पिता पूरन डसीला मेहनत मजदूरी करते हैं। सिद्धार्थ तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।