मसूरी में पार्किंग की टेंशन हुई दूर, एक मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार, दूसरी पर जल्द होगा काम

Share

मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। वीकेंड, न्यू ईयर या पर्यटक सीजन में सैलानियों को पार्किंग की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। मसूरी में एक मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है। जबकि दूसरी पार्किंग का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने बीते सोमवार को मसूरी में किंक्रेग पार्किग का लोकार्पण किया। किंक्रेग में बनी इस बहुमंजिला पार्किंग से वाहनों को पार्क करने में राहत मिलेगी। मसूरी के किंग्रेग में पांच साल पहले इसका काम शुरू हुआ था। करीब 32 करोड़ की इस योजना पर 2016 में काम शुरू हुआ था। यहां 212 वाहन पार्क हो सकेंगे। इस पार्किंग में कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी प्रमुख पर्यटक स्थल है। कई वर्षों से यहां पार्किंग की आवश्यकता महसूस हो रही थी, अब पार्किंग के बन जाने से पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पर्यटक एवं श्रद्धालुओं की संख्या से आने वाले दिनों में रिकार्ड टूटेंगे। पहाड़ों में सड़कों का जाल बिछ रहा है। कर्णप्रयाग रेल योजना 2024 तक बन जाएगी। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पार्किंग बड़े संघर्ष के बाद बनी, उसमें बार-बार अड़चन आई। पार्किंग निर्माण से जाम का स्थाई समाधान हो जाएगा।

सीएम ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आईडीएच बिल्डिंग में हंस कॉलोनी का भूमि पूजन किया। बाद में मुख्यमंत्री ने 18.20 करोड़ की लागत से मसूरी टाउन हॉल का लोकार्पण किया। 31.95 करोड़ की लागत से मसूरी में किंक्रेग में मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण, 144.46 करोड़ रुपये की लागत के मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना का शिलान्यास किया। 5.24 करोड़ की लागत से मसूरी के आईडीएच लंढौर में शिफन कोट से स्थानांतरित परिवारों के लिए आवास बनेंगे।

जीरो प्वाइंट पर बनाई जाएगी 500 वाहनों की पार्किंग : धामी
मसूरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में जीरो प्वाइंट पर करीब 500 वाहनों की पार्किंग बनाई जाने की घोषणा की।
एमडीडीए की ओर से बनाई जा रही इस पार्किंग से भी बड़ी राहत मिलेगी। रेजीडेंसी रोड पर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनेगी। पार्किंग के डिजाइन के मुताबिक, इसमें 429 कारें और 63 दुपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। इसमें 200 बेड की डॉरमेट्री भी बनेगी।

मसूरी को ऑल वेदर रोड से जोड़ने का प्रस्ताव
मसूरी। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मुख्यमंत्री से सेंट मैरी अस्पताल का जीर्णोद्धार, स्थानीय लोगों के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण, ऑल वेदर रोड को मसूरी से जोड़ने की मांग की। टाउन हॉल को स्थानीय लोगों के लिए मुफ्त करने की मांग उठाई।