उत्तराखंड: मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग किसान की मौत, पत्नी समेत चार बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़

नैनीताल जिले में खेतों में काम कर रहे किसान की मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गई। भीम सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी समेत चार बेटियों को छोड़ गए हैं।

Share

नैनीताल के ज्योतिकोट के पास चोपड़ा में खेतों में काम कर रहे किसान की मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गई। Farmer Died Due To Bee Attack घटना के बाद से मृतक किसान के साथ-साथ क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार भीम सिंह रावत (55) पुत्र धन सिंह रावत निवासी चोपड़ा गांव अपने खेतों में काम कर रहे थे।इस दौरान जंगली मधुमक्खियों ने भीम सिंह पर बुरी तरह से हमला कर दिया। जैसे ही उनके परिजनों को इसकी जानकारी हुई आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में उन्हें हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया। भीम सिंह रावत की हालत को गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी रेफर किया गया। सुशीला तिवारी में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। किसान की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें भीम सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी समेत चार बेटियों को छोड़ गए हैं। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया है।