ऋषिकेश में अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को रौंदा, किनारे खड़े विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा

ऋषिकेश के पास मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में घायल पति-पत्नी समेत पांच लोगों घायल हो गए।

Share

उत्तराखंड के टिहरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा। Truck Accident Near Rishikesh जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, हर तरफ शोर मच गया। किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ये पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग तिराहे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल पति-पत्नी समेत पांच लोगों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि भद्रकाली की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। लोक निर्माण विभाग तिराहे के पास ट्रक पुलिस की ओर से डिवाइडर के रूप में लगाए गए बैरियर को तोड़ता हुआ सड़क किनारे खड़ी ठेलियों और ऑटो विक्रमों से जाकर टकराया। जिसमें सड़क पर खड़ी दो ठेलियों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों का बचाव किया। दुर्घटना में एक दंपती सहित पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने निजी वाहनों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि जानमाल की हानि नहीं हुई। वहां लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई।