हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर डोईवाला थाना क्षेत्र में हरियाणा की दो गाड़ियों द्वारा रैश ड्राइविंग करते हुए अस्लाह दिखाए जाने का एक वीडियो एसएसपी देहरादून को प्राप्त हुआ जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए Police Action Against Waving Weapon एसएसपी देहरादून द्वारा रायवाला थाने को उक्त वाहनों व वाहनों में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में रायवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छिद्दरवाला नेपाली फार्म तथा सप्तऋषि बार्डर पर उक्त वाहनो की सघन चैकिंग करते हुए जनपद हरिद्वार सीमा में उक्त दोनो कारो को रोककर उनमें सवार 07 पुरूष व 02 महिलाओ कुल को हिरासत पुलिस लिया गया।
वाहनो की तलाशी लेने पर कार सवार व्यक्तियो के कब्जे से 03 डमी बन्दूक डबल बैरल बरामद हुए जिनमें से एक स्माल बैरल तथा दो लॉग बैरल की डमी बन्दूक है।रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पुलिस ने पर्यटकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेज दी है। सभी पर्यटकों की पहचान फरीदाबाद हरियाणा निवासियों के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सभी पर्यटक कान पड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आए। दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात भी बार-बार रिपीट करते रहे। पुलिस का कहना है कि देवभूमि में हुड़दंग बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अराजकता फैलाने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।