उत्तराखंड में लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसों पर लगाम लग पाना मुश्किल दिख रहा है। यूकाडा और डीजीसीए के तमाम नियमों और हवाई सेवा नियमावली व सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद लगातार हवाई हादसे सामने आ रहे हैं। Kedarnath Helicopter Accident उत्तराखंड चारधाम यात्रा के अभी तक के शुरुआती 45 दिनों के भीतर 5 हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं। केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार सुबह करीब 5:20 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में महाराष्ट्र का 2 साल का बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घाटी में बादल थे और विजिबिलिटी ठीक नहीं थी, फिर भी हेलीकॉप्टर उड़ाया गया। यह आर्यन एविएशन कंपनी का था। हादसे के बाद चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेली सर्विस के संचालन को लेकर सख्त नियम बनाए जाएंगे। इसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य होगा।