हरिद्वार: सुर्खियों में रहने के लिए बुधवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया बीच सड़क पर ही कुर्सी डालकर जाम छलकाने लगा। उसके कुछ साथी वाहनों को दोनों ओर रोककर वीडियो भी बनाने लगे। बैकग्राउंड में गाना भी दादागिरी वाला चल रहा है। MLA उमेश कुमार ने ट्वीट कर लिखा तो उसके बाद उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई।
बॉबी ने इस वीडियो को विदेश का बताया है। उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘अरे विधायक जी पूरी जानकारी के बाद ही Tweet करा करो ! मुझसे ही बात कर लेते, काहे मीडिया को भी परेशान कर रहे हो’ दरअसल, यह वीडियो ट्विटर पर उत्तराखंड के MLA उमेश कुमार ने ट्वीट किया था।
यह वीडियो वायरल किया तो पुलिस मुखिया के ही हाथ पड़ गया। उन्होंने मामले में जांच कर यूट्यूबर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। आज गुरुवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। डीजीपी के कार्रवाई के आदेश के बाद बॉबी कटारिया ने अपनी फेसबुक वॉल पर धमकी भरे अंदाज में पोस्ट की।
बॉबी कटारिया ने लिखा कि करलो मुकदमे, अब तो जेल की रोटी खाने की आदत हो गई है। कटारिया ने सीधे तौर पर चेतावनी देकर बता दिया कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हालांकि, उसने सफाई भी दी है कि उसकी हरकत से जाम नहीं लगा। मगर, वीडियो में एक ओर रुके वाहन देखे जा सकते हैं।