उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। बीती देर रात नैनीताल जिले में सड़क हादसे में 8 लोगों ने जान गवाई वही, अब कोटद्वार से सड़क हादसे की खबर आ रही है, गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का नुकसान नही हुआ। Kotdwar-Najibabad Roadways Accident जानकारी के अनुसार हादसा कोटद्वार नजीबाबाद के बीच उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियमित सड़क के किनारे पलट गया। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सड़क हादसे में 15 से 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज की ये बस कोटद्वार से नजीबाबाद की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा, दूसरी तरफ से एक वाहन आ जाने से बस एक और मुड़ गयी जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस सड़क से बाहर निकल गई और पलट गयी। सूचना मिलने पर मौके पर एम्बुलेंस पंहुची, स्थानीय लोगों ने मदद कर घायलों को बस से बाहर निकाला और हॉस्पिटल पंहुचाने में मदद की।