उत्तराखंड: पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर गिरी बर्फ

बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में गुरुवार को हुई बारिश और बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। धामों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने की वजह से गर्मी हो रही है।

Share

उत्तराखंड में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है। चारधाम में से बदरीनाथ धाम केदारनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर गुरुवार दस अक्टूबर को हल्की बर्फबारी हुई। Snowfall In Uttarakhand बदरीनाथ धाम के साथ-साथ हेमकुंड में भी बर्फ गिरी। बारिश होने से बदरीनाथ केदारनाथ धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है। न्यूनतम तापमान -4 डिग्री तक गया। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में भी गर्मी परेशान करेगी। मानसून विदा होने के बाद से प्रदेश के मैदानी इलाकों में पोस्ट मानसून की बारिश नहीं हो रही है। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक की नमी कम होने लगी है। माना जाता है कि 15-20 अक्टूबर के बाद पहाड़ी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में ठंड दस्तक देनी शुरू कर देती है। वहीं मौसम विभाग ने भी पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए है, जिससे तापमान दो से तीन डिग्री का फर्क देखने को मिलेगा, वैसे आगामी दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी हो सकती है।