उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के थाना क्षेत्र थराली में नाबाालिग को साथ यौन उत्पीड़न तथा अश्लील वीडियो वायरल काे लेकर जनपदभर से आए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। Chamoli Minor Rape Case विरोध में हिंदू संगठनों ने मार्केट बंद कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्केट में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया थाने की ओर से थराली थाने को स्थानांतरित एक जीरो प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए दिलबर खान को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। दिलबर खान नाई की दुकान चलाता है। उस पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर लोग आक्रोशित हो गए हैं।
एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि दिलबर खान ने पहले उनकी बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका वीडियो बनाकर उसे डराने-धमकाने लगा। सर्वेश पंवार ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। आरोप कथित तौर पर लव जिहाद का भी लग रहा है। आरोपी दिलबर खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस पूरे मामले में एसपी ने इलाके में शांति व्यवस्था की बहाली की बात कही है। उन्होंने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की है।