अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के मरचूला के जंगल में डेढ़ साल पूर्व लापता पौड़ी के युवक का कंकाल मिला है। जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। Pauri youth skeleton found Almora forest वन कर्मियों को सफाई के दौरान उसका कंकाल मिला। शनिवार सुबह वन कर्मी मरचूला के जंगल की सफाई के लिए पहुंचे। इसी बीच उन्हें एक पेड़ के नीचे मानव कंकाल मिला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर उसकी पैंट की जेब टटोली तो यहां मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान जीवई, पौड़ी गढ़वाल निवासी श्रवण सिंह (32) पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, युवक दिल्ली में नौकरी करता था जो डेढ़ साल पूर्व अचानक लापता हो गया। तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक पेड़ पर रस्सी लटकी मिली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पांच-छह माह पूर्व युवक इस रस्सी के सहारे फंदे पर झूला, इससे उसकी मौत हो गई। लंबा समय होने से शव कंकाल में बदल गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रानीखेत उप जिला चिकित्सालय से चिकित्कों की टीम ने सीएचसी सल्ट पहुंचकर पोस्टमार्टम किया।