उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। काशीपुर में तेज रफ्तार डंपर ने काशीपुर में एक साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। Dumper Hit Bicycle In Kashipur इस घटना से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने गुस्से में आकर डंपर में तोड़फोड़ की और नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। साइकिल सवार अधेड़ को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया जिस से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिय़ा। इसके साथ ही डंपर में तोड़फोड़ भी की। पुलिस मौके पर पहुंची है लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं खोला। मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश (50) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर साइकिल से अपने किसी काम से बाजपुर रोड स्थित आईजीएल की ओर जा रहा था। इसी दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर मोड़ पर दोपहर करीब तीन बजे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।