देहरादून: पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इस बीच उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून में दबिश दी। इस हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर के पकड़े जाने की खबर है। यह गिरफ्तारी शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने प्रदेश में दाखिल हुआ है। इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ ने पटेल नगर पुलिस के साथ मिलकर शिमला बाईपास में घेराबंदी की, जहां बताए गए पहचान और गाड़ी नंबर के मुताबिक कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पंजाब एसटीएफ टीम हिरासत में लिए इन लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं लोकल इंटेलिजेंस आईबी भी मौके में पहुंचकर छानबीन में जुटी है।
बता दे, बीते रविवार मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने पंजाब के मानसा जिले में इस वारदात को अंजाम दिया है। हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा वापस ली थी। सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में कांग्रेस हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। वही पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।