उत्तराखंड: बेकाबू रोडवेज बस ने तीन मैक्स वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोडवेज बस ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गई। रोडवेज की टक्कर से तीनों मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Share

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट चौक पर रोडवेज बस के ब्रेक फेल गए। बेकाबू बस की चपेट में आकर चौक के पास खड़े तीन सवारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। Rishikesh Roadways Bus Accident गनीमत रही कि कोई शख्स हादसे में घायल नहीं हुआ। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरिद्वार से सवारी लेकर रोडवेज बस ऋषिकेश आ रही थी। त्रिवेणीघाट चौक के पास अचानक तकनीकी खराबी से बस के ब्रेक फेल हो गए। बेकाबू बस को देख चौक पर अफरा-तफरी फैल गई। अनियंत्रित बस ने तीन सवारी वाहनों को चपेट में लिया। वाहन चालकों व आसपास के खड़े लोगों ने भागकर बामुश्किल जान बचाई। गनीमत रही कि बस में सवार दर्जनभर यात्री भी हादसे में बालबाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़ते हुए फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया। बस को भी कब्जे में लेकर बस अड्डा चौकी पहुंचाया। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मामले में अभीतक कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बस रोडवेज के हरिद्वार डिपो की है।