मसूरी में थूक जिहाद की घटना पर मुख्यमंत्री धामी सख्त, होटल और ढाबों के लिए आई गाइडलाइन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Share

मसूरी में पिछले दिनों एक चायवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दुकानदार को चाय में थूकते देखा जा सकता था। CM Dhami Spit Jihad Statement इस घटना के बाद उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सख्‍त रुख अपनाया है। ये मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दशहरे पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार थूक जिहाद को कलंक को भी देवभूमि से मिटा देगी। साथ ही सीएम धामी ने इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। सीएम धामी के निर्देशों के बाद उत्तराखंड शासन ने पुलिस को आदेश जारी किए। जिस पर डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी जिले के पुलिस प्रभारियों को निर्देश जारी किए। निर्देश में होटल, ढाबों समेत अन्य व्यवसायिक पर काम करने वाले कर्मचारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने को कहा गया है।

होटल, ढाबा एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही, इन संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर जोर दिया जाए। खुले स्थानों पर चल रहे खाद्य कारोबारियों पर विशेष ध्यान देने के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई की सहायता ली जाएगी। खोखा और रेहड़ी आदि खुले स्‍थानों पर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए स्‍थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की मदद ली जाए। गश्‍त और पेट्रोलिंग के समय भी इसका विशेष ध्‍यान रखने का निर्देश दिया गया है। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि आवश्‍यकतानुसार स्‍वास्‍थ्‍य और खाद्य विभाग से संपर्क कर होटल, ढाबा आदि व्‍यवसासियक संस्‍थानों में रैंडमली चेकिंग की जाए। सीएम धामी ने आदेश दिए कि यदि इस प्रकार की घटनाओं से धार्मिक, मूलवंशीय या भाषायी भावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, तो धारा 196 (1) (बी) अथवा 299 के अंतर्गत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।