Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कब से मिलेगी राहत

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, आज नैनीताल, टिहरी, चंपावत, और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं।

Share

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। लगभग सभी जिलों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। Uttarakhand Weather 13 August मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 13 अगस्त को उत्तरकाशी और चमोली जिले में तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, आज नैनीताल, टिहरी, चंपावत, और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी और चमोली जिले में अति तीव्र बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं मंडल में नैनीताल और बागेश्वर जिले में तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना है।

14 से 18 अगस्त तक बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। इन पांच दिनों हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पर्वतीय जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जो लोग आवागमन कर रहे हैं, वो सावधानी बरतें। वहीं नालों और गधेरों के पास रहने वाले लोग भी सतर्क रहें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्थानीय प्रशासन से मदद मांगें। जौनसार बावर में भूस्खलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हल्की वर्षा में ही पहाड़ दरक रहे हैं। जिसके चलते पछवादून में एक व जौनसार बावर में 25 मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया। तीन स्टेट हाईवे, एक प्रमुख जिला मार्ग समेत कुल 26 मार्गों के बंद होने से करीब 125 गांवों, खेड़ों मजरों में रहने वाले ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो गई है।