उत्तराखंड में ठंड का आगाज हो गया है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिलों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. प्रदेश ने अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। दरअसल, मॉनसून की रवानगी के बाद से ही उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है, तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कुछ जगह पर बर्फबारी का दौर भी देखा गया। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की- फुल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।