ऋषिकेश में रील बनाने वाले लगातार धार्मिक माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं। Girls Insta Reels Shoot Rishikesh इस बार का मामला पौड़ी जिले के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत गंगा तट का है। जहां एक युवक और युवती अर्धनग्न अवस्था में बेख़ौफ़ फिल्मी गानों पर गंगा और तीर्थनगरी की मर्यादा को ताक में रख कर रील बना रहे हैं। पुलिस ने वायरल रील्स का संज्ञान लेकर युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होते ही युवक ने अपनी सोशल साइट से रील्स डिलीट कर दी है। पुरोहितों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर अश्लील रील्स और वीडियो शूट भी किए जा रहे हैं। जिससे मां गंगा के भक्तों के आस्था को ठेस पहुंच रही है।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर गंगा किनारे का एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा था। जिसकी प्रथम दृष्टया जांच करने पर उक्त वीडियो जानकी सेतु के पास लक्ष्मणझूला क्षेत्र का होना पाया गया है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।