सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाला उत्तराखंडी गाना गुलाबी शरारा यूट्यूब से हटा, गायक इंदर आर्य हुए भावुक

‘गुलाबी शरारा’ गीत कॉपीराइट के स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हटाया गया।

Share

सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाला उत्तराखंडी गाना गुलाबी शरारा यूट्यूब से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ‘गुलाबी शरारा’ गीत कॉपीराइट के स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हटाया गया। Inder Arya Famous Song Gulabi Sharara इस गीत कि धुन एक पूराने पहाड़ी गीत से मिलती जुलती नजर आने के कारण इंदर आर्य के सुपरहिट गीत ‘गुलाबी शरारा’ स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हट गया। इस गीत के हटने से काफी लोग मायूस हैं और खुद इंद्र आर्य ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा की है, इंदर आर्य का कहना है:- ” उत्तराखंड के हर गीत कि धुन कहीं न कहीं एक दूसरे से मिलती जुलती है। एसे में इस गीत कि धुन भी पुराने गीत से मिलती जुलती है।अगर कॉपीराइट स्ट्राइक देना था तो पहले ही बता देते। 140 मिलियन व्यूज़ के बाद इसे हटाना कहीं न कहीं एक द्वेश भावना है।”

बता दे, कुमाऊनी भाषा में गाए गए इस गीत ने देश-विदेश के लोगों को ठूमका लगाने को मजबूर कर दिया। बॉलीवुड के कलाकार से लेकर तमाम विदेशी लोग इस गीत पर रील्स बना रहे थे। दर्शकों के द्वारा यह उत्तराखंडी गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि इस पर लगभग तीस लाख से अधिक रील्स बन चुकी हैं। यह गाना इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि भारत ही नहीं विदेश तक के लोग इस गाने के हुक स्टेप करते देखे जा रहे थे।‘गुलाबी शरारा’ को इतनी सफलता मिलने के बाद कॉपी राइट स्ट्राइक दे कर हटा दिया गया है। वहीं गायक इंदर आर्या ने भी गीत को हटाएं जाने पर अपना दुख सोशल मीडिया के माध्यम से बयां किया है कि किस तरह 140 मिलीयन लोगों का प्यार मिट्टी में मिला दिया गया है। उन्होंने इस गीत के लिए दिन रात मेहनत की थी और आज अपने ही लोगो को उनकी देश विदेश में फेम और सफलता नहीं पची।