हरिद्वार में युवती से मारपीट का video सोशल मीडिया में viral

Share

हरिद्वार की सड़कों पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुआ। युवती को कई महिलाओं ने मिलकर जमकर पीट दिया। Haridwar Fight On The Road हरिद्वार में ज्वालापुर के सीतापुर क्षेत्र में हाईवे से लगी सर्विस लेन पर एक युवती स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक परिवार के कुछ लोगों से उसका मामूली विवाद हो गया। युवती से स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते गाली-गलौज में बदली और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पीटने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं। सबसे शर्मनाक बात ये रही कि पूरा घटनाक्रम दर्जनों लोगों की आंखों के सामने हो रहा था। किसी ने न तो महिला को बचाने की कोशिश की, न ही बीच-बचाव किया। उल्टा लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में लगे थे। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।