उत्तराखंड में मानसूनी बारिश कहर बनकर टूट रही है। कई संपर्क मार्ग पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जबकि बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं चेतावनी जारी करते हुए बताया कि कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है।
इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो दो जुलाई तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ एक या दो दौर में होने की संभावना हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C व 25°C के लगभग रहने का अनुमान है। इसके अलावा चारधाम यात्रा को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधामों पर वज्रपात और बारिश का दौर जारी रह सकता है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।