उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। जिसकी वजह से अभी से तेज गर्मी होने लगी है। हालांकि बीच-बीच में आंशिक बादल छाने से चटक धूप से राहत मिल रही है। Uttarakhand Weather Today 26 March बीते कुछ समय में जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम में कई बदलाव आए हैं। जिसके कारण उत्तराखंड में इस बार भी गर्मी परेशान करेगी। मार्च के आखिरी दिनों में पारा और चढ़ेगा, जबकि अप्रैल की शुरुआती दिनों में गर्मी लोगों को परेशान करेगी। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है। पर्वतीय क्षेत्र में आज आंशिक बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि गर्जन के साथ आकाशीय से बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम पहले ही तरह शुष्क बना रहेगा। वहीं मैदानी जिलों की बात करें, तो वहां मौसम बीते कुछ दिनों से शुष्क ही बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है। दोपहर की तेज धूप हर दिन तापमान में वृद्धि कर रही है। जिसके कारण लोगों को मार्च के महीने में ही भी गर्मी लगने लगी है और ज्यादातर जगहों पर पंखे-कूलर चलने लगे हैं। दून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके अलावा दून का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है।