देहरादून में ‘भाभी जी घर पर हैं’ शूटिंग के दौरानविभूति नारायण की बिगड़ी तबीयत, अचानक हुए बेहोश

देहरादून में आसिफ शेख अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, जिसके एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Share

भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख को तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल ले जाया गया। Actor Aasif Sheikh fainted during shooting अभी वे अस्पताल में भर्ती हैं। मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में आसिफ शेख फिल्म ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फाइट सीन के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। शूटिंग के दौरान वह बेहोश हो गए और सेट पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए मुंबई भेजा। बता दें कि एक्टर शुरू से ही शो का हिस्सा रहे हैं और लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में एक्टर ने हिट किरदार विभूति को निभाने के लिए खूब प्यार बटोरा है। अपनी तबीयत के बारे में आसिफ ने खुद बताया है। एक्टर ने कहा कि वो बीमार जरूर थे लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया है। आसिफ ने बताया कि वो एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। लेकिन अस्पताल में एडमिट नहीं हुए थे।

मैं देहरादून में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था, जहां भाबीजी घर पर हैं की पूरी कास्ट फिल्म की शूटिंग कर रही थी। हम वहां लगभग एक महीने से शूटिंग कर रहे हैं। मैं अपने सीक्वेंस की शूटिंग के लिए उठा, और जब मैं चल रहा था, तो मेरी मांसपेशियों में बहुत ऐंठन हुई और मुझे बहुत दर्द हो रहा था। ये दरअसल साइटिका का दर्द था, इसलिए मैं खड़ा नहीं हो पा रहा था और चल नहीं पा रहा था। इसलिए मैं व्हीलचेयर पर मुंबई वापस आया। मैं दवाईयां और स्टेरॉयड ले रहा हूं और अब आज मेरा एमआरआई होना है। मुंबई लौटने के बाद से मैं बिस्तर पर आराम कर रहा हूं। मालूम हो कि देहरादून में आसिफ शेख अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, जिसके एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। अपने बयान में एक्टर ने ये भी बताया है कि वह स्लिप डिक्स की समस्या से भी जूझे रहे हैं।