कौन थे बाबा तरसेम स‍िंह? जिनकी गुरुद्वारे में घुसकर छाती में 2 गोलियां मार कर की हत्या, हत्‍यारे फरार

बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी बाबा तरसेम निभाते थे।

Share

आज तड़के सुबह दो बाइक सवार बदमाशो ने ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। Baba Tarsem Singh Murder Case सुबह छह बजे जब वो बाहर बैठे थे, तभी दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल से आए और उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद तत्काल उन्हें खटीमा के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आया है जिसमें बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर दिखाई दे रहे हैं तभी दो हमलावर आते हैं और उन्हें गोली मारकर भाग जाते हैं। हत्या किस वजह से की गई, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी बाबा तरसेम निभाते थे।

बाबा तरसेम सिंह हमेशा समाजसेवा और जनहित के कामों में आगे रहते थे। वो सभी की मदद करते थे। उन्होंने इस गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की सारी जिम्मेदारी बाबा जी निभाते थे। जिस डेरे के वो प्रमुख थे उसकी ओर से स्कूल, गुरुद्वारे में सेवा के अलावा तथा किसी तरह की आपदा के दौरान लंगर व राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जाता है। उनके सेवा कार्यों की चर्चा दिल्ली तक थी। बाबा तरसेम सिंह एक बड़े प्रभावशाली व्यक्ति थे। खुद सीएम धामी कई बार नानकमत्ता गुरद्वारा जा चुके है। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में किसने इस वारदात को अंजाम दिया और उनकी हत्या के पीछे क्या वजह रही इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।