उत्तराखंड बोर्ड 2024 का रिजल्ट आज घोषित होने वाला है। UK Board 10th 12th Result 2024 Live करीब 4 लाख विद्यार्थियों के लिए यूके बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 और यूके बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म हो रहा है। सुबह 11.30 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा परिणाम यूबीएसई रिजल्ट वेबसाइट uaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ubse.uk.gov.in से भी रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है। आपको UK Board Result Link सीधा इस खबर में मिल जाएगा। स्कोरकार्ड पाने करने के लिए, स्टूडेंट्स को होम पेज के रिजल्ट सेक्शन पर उपलब्ध उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 या 12 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद, स्टूडेंट्स को अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा। एक बार जब स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे, तो वे इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को बाद में स्कूल अधिकारियों से मूल मार्कशीट एकत्र करनी होगी, क्योंकि ऑनलाइन स्कोरकार्ड एक प्रोविजनल मार्कशीट है। मार्कशीट में स्टूडेंट्स के पर्सनल डिटेल के साथ-साथ अलग अलग सब्जेक्ट में मिले नंबर भी होंगे।