देहरादून सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाली आयुर्वेद विभाग की प्रधान सहायक रविकांता शर्मा को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। Job Fraud In Uttarakhand Secretariat आरोपी महिला ने सचिवालय में नौकरी के नाम पर एक युवक से 26 लाख 55 हजार रुपए हड़प थे। इतना ही नहीं नौकरी के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र तक थमा दिया था। महिला के खिलाफ सचिवालय में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के 3 मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी अजय सिंह बताया कि वर्ष 2023 में ऋषिकेश के रहने वाले अमित कुमार ने रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला अभियुक्ता आयी दून पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्ता द्वारा सचिवालय में नौकरी के नाम पर युवक से 26 लाख 55 हजार रुपए लिए थे हड़प
नौकरी के नाम पर पैसे लेकर दिया था फर्जी नियुक्ति पत्र#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/p3c6BRA3LG
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 2, 2025
आरोप था कि रविकांता ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 26.55 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद उन्हें समीक्षा अधिकारी के पद का नियुक्ति पत्र भी दिया था। पुलिस ने जब मामले में जांच की तो यह नियुक्तिपत्र जाली निकला। इसके आधार पर आरोपी रविकांता शर्मा के खिलाफ पहले भी दो मुकदमे फर्जीवाड़े के दर्ज किए गए थे। Iपुलिस ने रविवार को सारथी वेडिंग प्वाइंट के पास की रहने वाली रविकांता को गिरफ्तार कर लिया। रविकांता नरेंद्र नगर में आयुर्वेद विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है। रविकांता को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।